4 of 5 parts

बॉडी के साथ घडी की सूइयों का रिश्ता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 May, 2013

बॉडी के साथ घडी की सूइयों का रिश्ता बॉडी के साथ घडी की सूइयों का रिश्ता
बॉडी के साथ घडी की सूइयों का रिश्ता
ह्वदय रोगी सुबह रहें होशिया
एक रिसर्च के अनुसार सुबह 4 से 7 बजे तक हार्ट अटैक की आशंका सबसे ज्यादा बताई है क्योंकि इस समय हमारे शरीर में एंजाइम्स सबसे ज्यादा सक्रिय होते है, रक्त धमनियों में ऎथीरोमा रोग होने से ह्वदय के आंतरिक भी क्षतिग्रस्त होे जाते हैं, बहते हुए रक्त में क्षतिग्रस्त कण मिल जाते हैं जो जमा होकर वाहिनियों में रक्त प्रवाह मार्ग में अवरोध उत्नन्न करते हैं जिससेे शारीरिक अंगों तक रक्त पर्याप्त मात्रा में न पहुँचने के कारण ऑक्सीजन का ग्रहण व काबòन डाई ऑक्साइड का निकास सही ढंग से नहीं हो पाता है, इसे रोगी को साँस लेने में कठिनाई महसूस होती है जब रोगी जबरदस्ती साँस लेने की कोशिश करता है तो इससे वक्ष में बाँयी ओर भंयकर पीडी होती है साँस गति धीमी पड जाती है जिसे शॉटनेस ऑफ ब्रत कहते हैं। इस स्थितिके बढने से यकृत तथा गुर्दे भी प्रभावित हो जाते हैं, जिससे शरीर में सूजन बढने लगती है इसे ही हार्ट अटेक कहते हैं सुबह के समय हार्ट अटेक की इसलिए आशंका सबसे ज्यादा होती है क्योंकि जब हम सुबह सोकर उठते हैं तो हमारी बॉडी में रक्त प्रवाह बहुत तेज हो जाता है और नाडी की गति भी बढ जाती है इससे दिल बहुत तेजी से धडकने लगता है जो कभी-कभी हार्ट अटेक का कारण बन जाता है, और शायद इसी वजह से सुबह के जो शुरू के 4 घंटों में ही ब्रेन हैमरेज का भी खतरा ज्यादा रहता हैं।

इलाज
हार्ट अटेक की स्थिति में रोगी को पर्याप्त पोषाक तत्वों जैसे प्रोटीन, कार्बोहाइड्रटे तथा विटामिनयुक्त आहार देना चाहिये । कैलरी की मात्रा कम ही रखनी चाहिये जिससे ह्वदय के कार्य-भार का बोझ ने बढे। रोगी को भोजन कम मात्रा में देना चाहिए, जिसे वह आसानी से पचा करे। यदि पहले से ही मोटापे की स्थिति है, तो वसा की मात्रा बिल्कुल नाममात्र के लिए शामिल करना चाहिये। हरी सब्जियों का सूप या उबाली हुई सब्जियों का प्रयोग किया जा सकता है। डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही नमक की मात्रा पूरे दिन के आहार में शामिल करनी चाहिये। इसके साथ ही बी काम काम्पलैक्स विटामिन ए एवं सी से युक्त औषधियाँ दी जानी चाहिये । इन अवस्थाओं में मधपान , धूम्रपान व तम्बाकू को वर्जित रखना चाहिये।
बॉडी के साथ घडी की सूइयों का रिश्ता Previousबॉडी के साथ घडी की सूइयों का रिश्ता Next
watch relationship

Mixed Bag

  • मेथी की बीज से झड़ते बाल हो जाएंगे कंट्रोल, सफेद बाल की समस्या भी होगी दूरमेथी की बीज से झड़ते बाल हो जाएंगे कंट्रोल, सफेद बाल की समस्या भी होगी दूर
    मेथी की बीज झड़ते बालों की समस्या को कंट्रोल करने में बहुत मददगार हो सकती है। मेथी की बीज में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। मेथी की बीज को पानी में भिगोकर उसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत और चमकदार होते हैं। इसके अलावा, मेथी की बीज का तेल भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस तेल को बालों में मालिश करने से बालों का झड़ना कम होता है और बालों का विकास बढ़ता है।...
  • क्या आपने की है कैलाश मानसरोवर की यात्रा, इस तरह बनाए प्लानक्या आपने की है कैलाश मानसरोवर की यात्रा, इस तरह बनाए प्लान
    अगर आप भी लंबे समय से कहीं यात्रा पर नहीं गए हैं तो आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। कैलाश मानसरोवर की यात्रा......
  • Relationship Tips: रिश्ते में रोज रोज हो रहा है झगड़ा, तो फॉलो करें ये टिप्सRelationship Tips: रिश्ते में रोज रोज हो रहा है झगड़ा, तो फॉलो करें ये टिप्स
    रिश्ते में रोज-रोज के झगड़े एक आम समस्या हो सकती है, लेकिन यह आपके रिश्ते के लिए हानिकारक भी हो सकती है। जब दो लोग एक साथ रहते हैं, तो उनके बीच मतभेद और असहमति होना स्वाभाविक है। लेकिन जब ये मतभेद और असहमति रोज-रोज के झगड़े में बदल जाते हैं, तो यह आपके रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है। रोज-रोज के झगड़े से आपके रिश्ते में तनाव और नकारात्मकता बढ़ सकती है, जो आपके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है। इसलिए, रोज-रोज के झगड़े को रोकने के लिए आपको अपने रिश्ते में संचार और समझ को बढ़ावा देना चाहिए।...
  • वेलेंटाइन डे पर पहनें ये आउटफिट, पार्टनर के साथ जाएं डिनर डेटवेलेंटाइन डे पर पहनें ये आउटफिट, पार्टनर के साथ जाएं डिनर डेट
    वेलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाने के लिए आपको अपने आउटफिट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आप एक अच्छा और आकर्षक आउटफिट चुनें जो आपके पार्टनर को पसंद आए। महिलाएं एक सुंदर और आकर्षक ड्रेस या स्कर्ट चुन सकती हैं, जबकि पुरुष एक अच्छा और फिटिंग सूट या ब्लेज़र चुन सकते हैं। अपने आउटफिट के साथ एक अच्छा और आकर्षक एक्सेसरीज़ भी चुनें, जैसे कि एक अच्छी घड़ी, एक सुंदर हार, या एक अच्छा जोड़ी जूते। अपने आउटफिट को अपने पार्टनर के साथ मिलाकर चुनें ताकि आप दोनों एक अच्छा और आकर्षक जोड़ा लगें।...

Ifairer