1 of 5 parts

दुर्गा पूजा:सिंदूर खेला में खूब रंगी रानी मुखर्जी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Oct, 2017

दुर्गा पूजा:सिंदूर खेला में खूब रंगी रानी मुखर्जी
दुर्गा पूजा:सिंदूर खेला में खूब रंगी रानी मुखर्जी
खंडाला गर्ल के नाम से चर्चित हुई रानी मुखर्जी ग्लैमर जगत की सबसे हाईप्रोफाइल अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। आपको बता दें कि दुर्गा पूजा और विजयदशमीका जश्न खूब जोर-शोर से मनाया जाता है। दुर्गा पूजा के पंडालों में सिंदूर खेला की धूम खूब होती है। ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा साल में एक बार अपने मायके आती हैं और अपने मायके में पाच दिन रूकती है, जिसको दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है। कहा जाता है कि मां दुर्गा मायके से विदा होकर जब ससुराल जाती है, तो सिंदूर से उनकी मांग भरी जाती है। साथ ही दुर्गा मां को पान और मिठााई भी खिलाई जाती है। हर साल रानी इस पूजा में शरीक होती हैं। यहां पर रानी सिंपल सोबर सी साडी पहननी थी जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


दुर्गा पूजा:सिंदूर खेला में खूब रंगी रानी मुखर्जी  Next
Bollywood actress rani mukerji at sindur khela on vijayadashami, rani mukerji latest sari looks, astha and bhakti, Bollywood celebs style, desi looks, Rani mukerji, sindur khela, Rani mukerji at vijay

Mixed Bag

Ifairer