1 of 1 parts

फैशनेबल आइडियाज अपनाएं और बन जाएं स्टाइलिश

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Feb, 2018

फैशनेबल आइडियाज अपनाएं और बन जाएं स्टाइलिश
चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न ड्रेस हमेशा से ही हमारे फैशनस्टेटमेंटम का अहम पार्ट रही हैं। यही कारण है कि सबसे ज्यादा डिजाइनर आये दिन एक्सपेरीमेंट आउटफिट को लेकर ही करते हैं। इसलिए अगर आप खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए ये स्टाइलिश ट्रिक्स ट्राई करें, ये फैशनेबल आइडियाज अपनाएं और बन जाएं सुपर स्टाइलिश। आपको नये-नये ड्रेसेज का बहुत शौक है तो बता दें कि आजकल बॉलीवुड की हसीनाएं आये दिन अलग-अलग स्टाइलिश आउटफिट को इंस्टाग्राम पर शेयर करती नजर आ रही हैं। अगर आप भी वार्डरोब अपडेट करना चाहती हैं तो एक नजर इधर...
किसी भी ओकेजन पर ज्वेल टोन कलर्स खूबसूरत लगते हैं, लेकिन ध्यान रखें ज्वेल टोन में टेक्साचर्ड फैब्रिक ही सिलेक्ट करें और इसे ज्यादा एम्बेलिश ना करें, वरना ये लाउड लगने लगेगा।

पार्टी-फंक्शन में जा रही हैं, तो मैटालिक शीनवाले आउटफिट सिलेक्ट करें यानी ऐसे आउटफिट, जिसमें गोल्ड-सिल्वर का हिट हो, ये आपको परफेक्ट पार्टी लुक देंगे।

अगर आपको कलरफुल आउटफिट पसंद है। लेकिन प्रॉब्लम ये है कि वे लाउड लगते हैं। इससे बचने के लिए ये ट्रिक आजमाएं। किसी एक कलर के फैमिली में से कलर्स चुनें, जैसे कि आप ब्लू और वॉयलेट के डिफरेंट शेड्स सिलेक्ट करें। ये खूबसूरत लगाता है।

आजकल प्रिंटेड पैंट्स फैशन में इन है। ये एब्स्ट्रैक्ट, फ्लोरल, ज्योमैट्रिकल, स्ट्राइप्स जैसे कई प्रिंट्स में उपलब्ध हैं।

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


Bollywood actresses latest wedding styles, wedding styles, fashionable, looks, fashion, wedding dresses, indian dress, stunning outfit ideas, smart ideas, sareer style, kareena kapooor khan

Mixed Bag

Ifairer