5 of 5 parts

लंबे घूंघट में हर रस्मों-रिवाज में सजी, बिपाश से लेकर अनुष्का

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Nov, 2016

लंबे घूंघट में हर रस्मों-रिवाज में सजी, बिपाश से लेकर अनुष्का
लंबे घूंघट में हर रस्मों-रिवाज में सजी, बिपाश से लेकर अनुष्का
पंजाबी दुल्हन परंपरागत तौर पर पंजाबी दुल्हन पटियाला सलवार के छोटा कुर्ता पहनती हैं, जिसका रंग भी डार्क होता है जिससे पर जरी, स्टोन का काम किया जाता है। दुल्हन पंजाबी जूती पहनती हैं। इनके दुपट्टे पर जरदोजी, मोती, मिरर का हैवी वर्क होता है।
साथ ही इनकी परंपरागत शैली में बनी फुलकारी दुपट्टे का भी यूज करा जाता है।
ज्वैलरी
पंजाबी दुल्हन को सबसे अधिक गहरे रंगों और ज्वैलरी से सजाया जाता है। पंजाबी दुल्हन ज्वैलरी बहुत पहनती है। जिससे खास तौर पर चूडे और कलीरे पहननी जाती है।
रस्म में चूडा पहनना, जागो जैसी रस्में इनके शादी की स्पेशल रस्में हैं।
इनके मेकअप केरंगों में चटक रंगों का इस्तेमाल होता है। आंखों और होठों पर भी गहरे रंग का इस्तेमाल किया जाता है।
लंबे घूंघट में हर रस्मों-रिवाज में सजी, बिपाश से लेकर अनुष्का Previous
Bollywood divas in their different bridal avatars, Bollywood actresses for different bridal avatar, beautiful bridal, Bollywood style, Bollywood latest fashion

Mixed Bag

Ifairer