1 of 4 parts

करवा चौथ पर बिंदया चमकेगी चूडी खनकेगी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Oct, 2013

करवा चौथ पर बिंदया चमकेगी चूडी खनकेगी
करवा चौथ पर बिंदया चमकेगी चूडी खनकेगी
एक सुहागन के लिए उस के सुहाग की लंबी उम्र और कुशलता के लिए रखा जाने वाले व्रत है करवा चौथ। अपने पिया के लिए खास तरीके से तैयार होना, सजना-संवरना हर सुहागिन की अभिलाषा होती है। इसी इच्छापूर्ति के लिए महिलाओं ने जोर-शोर से करवा चौथ की तैयारियां पूर्ण कर ली है। ज्वेलरी से लेकर, कपडे और मेकअप सामग्री सभी की बिक्री में इजाफा हुआ है। हर सुहागिन की ख्वाहिश है कि वो बेहतर से बेहतर तरीके से सज संवरकर करवा चौथ का व्रत करें। करवा चौथ पर जब कपडे और जेवर सब खास हैं तो मेकअप भी खास होना चाहिए। इसीलिए कई दिनों पहले से महिलाओं ने पार्लर्स में बुकिंग करवा ली हैं। स्त्री के लिए अपने पति के लिए तैयार होने से बढकर और कुछ नहीं होगा। करवा चौथ ऎसा ही त्यौहार है। जिसमें महिलाएं मनपसंद साडियां, गहने पहन कर सोलह श्रृंगार और व्रत करती हैं।
करवा चौथ पर बिंदया चमकेगी चूडी खनकेगी Next
marital

Mixed Bag

Ifairer