अब मिनटो मे घर पर बनाएं तवा पिज्जा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 July, 2016
विधि
सबसे पहले ब्रेड की स्लाइस पर मक्खन लगा लें फिर इसपर टोमैटो/पिज्जा सॉस लगा लें।
इसके बाद इसपर शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज डाल लें।
फिर इसपर स्वीट कॉर्न , काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़क दें. इसके बाद चीज डाल दें।
इतनी तैयारी करने के बाद एक नॉनस्टिक तवे को मध्यम आंच में हल्का गर्म कर 1 से डेढ़ चम्मच मक्खन डालें।
जब मक्खन गर्म हो जाए तो आंच को कम कर दें और तवे पर जितने ब्रेड पीस आ जाएं, उतने रख दें।
इसके बाद तवे को प्लेट से ढक दें और करीब 5 मिनट तक पकाएं।
बीच-बीच में ढक्कन खोल कर देखते रहें। जब शिमला मिर्च नर्म हो जाए, अथवा ब्रेड कुरकुरी हो जाए तो पिज्जा को तवे से निकाल लें। ब्रेड पिज्जा तैयार है।
इसे प्लेट पर निकालें और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें।