स्तन के रोग और उनके हाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Apr, 2015
ब्रेस्ट मिल्क से कैंसर की जांच
महिलाओं में बे्रस्ट कैंसर के खतरे की पहचान करने की दिशा में नयी पहल हुई है। डिलीवरी के बाद ब्रेस्ट मिल्क के टेस्ट से अब बहुत प्रारंभिक चरण में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान हो सकेगी। इस टेस्ट में ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद एपिथेलियल सेल्स की डीएनए जाचं से कैसे के जींस की पहचान हो सकेगी।