स्तन संबंधी परेशानियां और उनके उपचार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Aug, 2014
स्तन में सबसे सामान्य तरह का दर्द ऋतुस्त्राव अवधि को नियंत्रित करने वाले हार्मोनों द्वारा उत्पन्न होता है। ऎसे हार्मोन चैंज के कारण ऋतुस्त्राव अवधि आरंम होने के कई दिन पहले से दोनों स्तनों में दर्द हो सकता है। यह दर्द ऋतुचक्र के साथ आता-जाता रहता है, इसलिए इसे चक्रीय स्तन दर्द कहते हैं।