मां और बच्चे के लिए है फायदेमंद स्तनपान, 1 वर्ष तक जरूर पिलाएँ अपना दूध
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Oct, 2021
28 फीसदी तक घट जाता है मां में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
ब्रेस्टफीडिंग
कराने से मां को हृदय रोग का खतरा 10 फीसदी तक कम होता है। इसी तरह
ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 28 फीसदी और आर्थराइटिस का रिस्क 50 फीसदी तक कम
होता है।
एक वर्ष में इस तरह से शिशु को सुरक्षा प्रदान करता है मां का दूध
जन्म के समय-मां का पहला दूध इम्यूनिटी और आंत को सुरक्षा प्रदान करता है।
6 सप्ताह बाद—एंटीबॉडी मिलती है।
3 माह बाद—कैलोरी बहुत बढ़ जाती है।
6 माह बाद—दूध में ओमेगा एसिड बढ़ जाता है। इससे बच्चे का दिमाग तेजी से विकसित होता है।
12 माह बाद—कैलोरी और ओमेगा एसिड का लेवल ज्यादा होता है, जो मांसपेशियों और दिमाग के विकास में सहायता करते हैं।
#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप