ना आये सोलह श्रृंगार में कमी, इसे पढें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Oct, 2016
करधनी
एक
जमाना थ जब करधनी को विवाहित महिलांए बहुत शौक से पहना करती थीं। अगर असली
करधनी पर निगाह डालें, तो यह कमरके चारों तरफ बंध कर कमर के निचले हिस्से व
पेट की मांसपेशियों को सपोर्ट देती है, क्योंकि महिलाओं को पानी भरते के
साथ ही कई भार उठानेवाले काम करने होते है, इसलिए इससे सपोर्ट मिलता है और
रीढ की हड्डी सीधी रहती है।