शानदार कैरियर का ताना-बाना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2014
बनाएं कैरियर
एक टेक्सटाइल डिजाइन प्रोग्राम आपको डिजाइन के तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं में प्रशिक्षित करेगा। एक प्रतिष्ठित संस्थान से टेक्सटाइल डिजाइन प्रोग्राम पास करने वाले उम्मीदवार को पहली ही नौकरी में 20,000 से 30,000 रू. वेतन मिल सकता है। तो पोलिटेक्निक से कोर्स करने वाला छात्र एक्सपर्ट हाउस जैसे संस्थानों में 8,000 रू. से शुरूआत कर सकते हैं।
काम की दृष्टि से देखें तो टेक्सटाइल उद्योग 1980 से अब तक एक लंबा सफर तय कर चुका है। तब आप या तो एक छोटे से डिजाइन स्टुडियो के लिए काम कर सकते हैं, जो उसे टेक्सटाइल मिलों को ही भेजता था या आप मिल में ही काम पा सकते हैं।चुनौती, डिजाइन की पेपर ड्राइंग तैयार करने तक ही सीमित हैं, आप नहीं जानते कि आपकी रचना किस रूप में सामने आएगी। कई बार क्राफोर्ड मार्केट में अपनी इलस्ट्रेशन्स पहचान जरूरी होता हैं जो बच्चाों के रूमालों के लिए भी बनाई जाती है। आज डिजाइनर टेक्सकेड और टेक्सट्रोनिक जैसे सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं।