विज्ञापन की दुनिया में चमकाएं अपना कैरियर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2013
एडवरटाइजमेंट एक ऎसा साधन है, जिसके द्वारा किसी उत्पाद की जानकारी देने के साथ-साथ उसका प्रचार भी किया जाता है। एड के जरिए लोगों को न केवल उत्पाद की विशेषता बताई जाती है, बल्कि इसके संदेश में इसके यूज करने के तारीके भी समझाएं। एड की पहली जरूरत है कि उत्पाद विशेष के लिए उसके संभावित खरीदार को पर्याप्त जानकारी हो, साथ ही एड से उसका माइंड सेट भी तैयार हो सके।