नींबू और सतंरे से चमकाएं घर को
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Sep, 2013
नींबू-
कॉपर या ब्रास का शोपीस साफ करने के लिये आप नींबू के छिलके का प्रयोग कर सकती हैं। यही नहीं बल्कि कठोर प्लास्टिक का समान, शीशे के दरवाजे, टपरवेयर, खिडकी और लोहे के दाग आदि, छुटाने के काम आ सकता है। कपडे पर दाग लग गया हो तो नींबू का रस रगड दीजिये और फिर देखिये कमाल। कू़डे के डिब्बे में नींबू का टुकडा डालने से उसमें बदबू नहीं आएगी।