अधिक उम्र में मां बने लेकिन सावधानी के साथ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Aug, 2013
हम तो हमेशा से सलाह देते आए हैं कि गर्भधारण से पूर्व भी डाक्टर की सलाह लेनी चाहिए। फिर भी हम योजनाबद्ध तरीके से चलते हैं। पहली बार मां बनने से महिला एकदम हतप्रभ सी रह जाती है, उसे के जीवन का यह बदलाव बडा अजीब होता है। वह चिडचिडी हो जाती है। उधर उल्टियां अलग पेरशानी का सबाब बन जाती हैं और शारीरिक बदलाव तो परेशान करते ही हैं पर मां बनने की खुशी तो सर्वाेपरि ही होती है।