पेट की खराबी बना सकती है बांझ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2013
उदर की बीमारी, सीलियाक रोग- इस बीमारी में छोटी आंत को नुकसान पहुंचता है जिसमें वह खाये गए किसी भी आहार में से पोषक तत्व को सोख नहीं पाता। सीलियाक के लक्षणों में पेट के निचले भाग में हल्का दर्द होता है और बार-बार मल त्याग की इच्छा होती है। इस वजह से शरीर में पूरा पोषण नहीं मिल पाता है जिससे प्रेगनेंट होने का चांस कम हो जाता है।