1 of 1 parts

बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 800 पदों पर निकली भर्तियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Oct, 2018

बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 800 पदों पर निकली भर्तियां
केनरा बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रिक्त पडे 800 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवेदन 13 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पद का नाम व पदों की संख्या।

पद का नाम : प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ)।
पदों की संख्या : 800 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर 55 फीसदी माक्र्स के साथ ग्रेजुएट छात्र ही इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेवसाइट पर विस्तृत विवरण देखें।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 से और अधिकतम 30 वर्ष होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क :
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपए वहीं एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के लिए 118 रुपए देय है।

आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1MmCiLBpIizksjnV3tjl5gijky9nCcAP1/view

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


canara bank po recruitment 2018,probationary officer post,canara bank po jobs 2018,canara bank securities limited,probationary officer vacancy posts,bank po post,career news in hindi

Mixed Bag

Ifairer