1 of 1 parts

7वीं और 10वीं पास के उम्मीदवारों के लिए इस बैंक ने निकाली भर्ती....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Feb, 2018

7वीं और 10वीं पास के उम्मीदवारों के लिए इस बैंक ने निकाली भर्ती....
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया देवगढ़, उड़ीसा ने ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर एवं वॉचमैन कम गार्डनर पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार जो बैंक में नौकरी करना चाहते है, तो ये उकने लिए सुनहरा मौका है। योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए जल्द‍ आवेंदन करें। भर्ती में उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता व अन्य जानकारी के लिए नीचे प्रारुप में देख सकते है।    भर्ती विवरण


विभाग का नाम - सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 
 
पद का नाम - ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर  पद 
 
पदों की संख्या - 03 पद 
 
योग्यता - 7 वीं / 10 वीं / स्नातक डिग्री + कंप्यूटर का ज्ञान + स्थानीय भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री हो।


आवेदन की अंतिम तिथि - 23-02-2018 

 
आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 22 से 40वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
 
स्थान - देवगढ़, उड़ीसा 
 
चयन प्रक्रिया -उम्मीदवारों  को चयन रिटेन डेमोंस्ट्रेशन और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार होगा।  


नोट - यदि आप भर्ती के बारे में अधिक जानकरी प्राप्‍त करना चाहते है, तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्‍त कर सकते है।


प्रकाशित नोटिफिकेशन - https://www.centralbankofindia.co.in/pdf/RSETI-DEOGARH.pdf  

#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां


candidates,Career option,Career

Mixed Bag

Ifairer