गर्मियों में यूं रखें कार का रखरखाव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 May, 2017
समय-समय पर ऑयल बदलना
केवल ज्यादा तापमान ही इंजन के ओवरहीट होने का
कारण नहीं होता, बल्कि ज्यादा लोगों के सवार होने से भी इंजन ज्यादा गर्म
होता है। यदि इंजन ऑयल का रंग काला पड़ गया है तो समझिए ऑयल बदलने का समय आ
गया है। समय पर ऑयल की जांच और समय पर बदलने से गर्मियों में इंजन की
ओवरहीटिंग से बच सकते हैं।
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!