छोटी सी इलायची में हैं सेहतभरे गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Dec, 2017
घर में आम तौर पर ऐसी कई सारी चीजें
होती हैं जिन्हें हम रोजना मसालों के रूप में उपयोग करते हैं, इलायची को
जडी बूटियों और औषधियों में सबसे श्रेष्ठ माना गया है, उसी तरह इलायची को
मसालों में सर्वोपरि माना जाता है। इलायची सुंगधित होने के कारण इसका
इस्तेमाल मुख शुद्धि के रूप में किया जाता है। त्यौहारों पर मीठा बनाने के
लिए मसालों तथा औषधियों में भी इसका अधिक उपयोग होता है। तो आइए, जानते हैं
इलायची के औषधीय गुणों के बारे में...
दिखने में छोटी सी इलायची सेहत के लिए काफी लाभकारी है। भोजन में इसके प्रयोग से आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में