1 of 1 parts

कार्डी बी ने कम उम्र की लड़कियों को धूम्रपान नहीं करने की नसीहत दी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Nov, 2019

कार्डी बी ने कम उम्र की लड़कियों को धूम्रपान नहीं करने की नसीहत दी
लॉस एंजेलिस। रैपर कार्डी बी ने हाल ही में अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की और कम उम्र की लड़कियों को कूल दिखने के चक्कर में सिगरेट का सेवन नहीं करने की नसीहत दी। डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, उन्होंने उस समय की तस्वीरें शेयर की जब वह 15 साल की थीं, जिसमें वह हाई स्कूल के दिनों में अपने सीनियर्स को इम्प्रेस करने की कोशिश करते नजर आ रही हैं।
कार्डी ने लिखा, 15 साल की कार्डी..प्रिय छोटी लड़कियों सीनियर्स के लिए कूल दिखने के चक्कर में सिगरेट या वीड का सेवन नहीं करें क्योंकि आप वास्तव में बड़ी होंगी और फिर देखेंगी कि आप कैसी बेवकूफी कर रही हैं।

एक तस्वीर में टीएनजर कार्डी सिगरेट जला रही है और बैग पकड़े हुई हैं।

कार्डी ने उन दिनों की भी तस्वीर साझा की जब वह रैपर बनने से पहले स्ट्रिपर थीं।

कार्डी फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 में अभिनय करती नजर आएंगी।  (आईएएनएस)

#गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


Cardi B , Cardi B warns little girls,not to smoke, look cool, smoke

Mixed Bag

Ifairer