1 of 6 parts

ऎसे बनाएं Wedding Planning में अपना करियर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2015

ऎसे बनाएं वेडिन प्लानिंग में अपना करियर
ऎसे बनाएं Wedding Planning में अपना करियर
आज के युग में युवा पीढी अपने करियर को लेकर सजग हो गयी है। हर कोई करियर के क्षेत्र में एक दूसरे से आगे बढना चाहता है। युवाओ के लिये करियर बनाने के लिये कई रास्ते है और वह किसी भी क्षेत्र को चुन कर अपना करियर बना सकता है। इंडियन वेडिंग इंडस्ट्री युवाओं के इन्हीं सपनों को पूरा करने का एक मौका दे रही है। आज बडी तादाद में युवा, वेडिंग प्लानर के तौर पर अपने करियर का आगाज कर रहे हैं, क्योंकि वेडिंग प्लानिंग में उन्हें अपनी क्रिएटिविटी को पेश करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। आज के दौर में अगर आपके पास क्रिएटिव आइडिया है और उसे हकीकत में बदलने का हुनर आता है, तो अपनी मनपसंद फील्ड में ऊंची उडान भरने के लिए पूरा आकाश है। इन दिनों अधिकतर युवा अपने पैशन को फॉलो करते हुए ऎसा करियर चुन रहे हैं, जिसमें काम करने का अपना एक अलग मजा हो। जहां मेहनत हो, तो साथ में पैसा भी भरपूर हो।
ऎसे बनाएं वेडिन प्लानिंग में अपना करियर Next
Career as a wedding planner, Career, wedding planner, latest article

Mixed Bag

Ifairer