ऎसे बनाएं वेडिन प्लानिंग में अपना करियर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Feb, 2015
वेडिंग प्लानर की भूमिका
अब तक शादी समारोह के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी परिवार के सदस्यों की होती थी। हर छोटे-बडे फैसले वही किया करते थे। लेकिन आज इसके लिए बाकायदा वेडिंग प्लानर्स को हायर किया जाने लगा है, जो समारोह का पूरा प्रबंधन देखते हैं। वेडिंग कार्ड की डिजाइन से लेकर वेन्यू तय करने का फैसला तक वही करते हैं। वह लडके या लडकी की पसंद का ध्यान रखते हुए वेडिंग थीम, वेन्यू की साज-सज्जा, स्टेज की डिजाइन, मेन्यू और सिंगर्स या डीजे की व्यवस्था देखते हैं। इतना ही नहीं, शादी का बजट बनाने, वेन्यू बुक करने, केटरर, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, ब्यूटीशियन, फ़्लोरिस्ट आदि सर्विस प्रोवाइडर्स को मैनेज करने की जिम्मेदारी भी वेडिंग प्लानर की ही होती है।