कैरियर काउंसिलिंग तय करती है भविष्य
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Jan, 2014
काउंसिलिंग का सही समय
कक्षा नौवीं से लेकर दसवीं के बीच अभिभावकों को बच्चों की करियर काउंसिलिंग करवाना चाहिए, जब विद्यार्थी विषय चुनने के लिए सोच-विचार करने लगता है तब उसे सही विषय के चुनाव में मदद की जरूरत होती है। ग्यारहवीं में लिए जाने वाले विषय का सही चुनाव न हो तो पूरा करियर गलत दिशा में मुड सकता है, जो जीवन में खतरनाक साबित हो सकता है। विशेषज्ञ का जोर किन चीजों पर होता है।