कैरियर काउंसिलिंग तय करती है भविष्य
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Jan, 2014
अभिभावक कैसी गलतियां कर रहे हैं
ज्यादातर अभिभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा आईआईटी या पीएमटी की परीक्षा की तैयारी करे, फिर भले ही बच्चे की उन विषयों में पक़ड न हो। इसी भे़डचाल का नतीजा है कि मन मुताबिक पढ़ाई न कर पाने की वजह से बच्चे तनाव का शिकार हो रहे हैं। यह जरूरी नहीं है कि 90 फीसदी अंक लाने वाला छात्र गणित या विज्ञान को ही चुने। यह बात अभिभावकों को समझना आवश्यक है। काउंसिलिंग में इन्हीं बातों को पालकों को समझाने की कोशिश करते हैं।