3 of 6 parts

कैरियर में कारगर गुड लुक्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2013

कैरियर में कारगर गुड लुक्सकैरियर में कारगर गुड लुक्स
कैरियर में कारगर गुड लुक्स
फायदा ही फायदा
बेशक, आपको रोजना लाइफ में सब जगह खूबसूरत लोगों को नोटिस किया जाता है। बेशक, उनका काम भी दूसरों की कंपेयर में ज्यादा दिखाई देगा। फिर आगे चलकर प्रमोशन और सैलरी हाइक में भी इसका असर दिखता है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि गुड लुक्स का असर फैशन, ग्लैमर और हॉस्पिटैलिटी जैसे इंडस्ट्रीज में ही ज्यादा होता है। आईटी जैसे फील्ड्स में आपके स्टनिंग लुक्स से कंपनी को क्या मिलेगा! इसलिए वह भी आप पर कोई खास मेहरबानी सिर्फ इस वजह से नहीं करेगी कि आप दिखने में बहुत सुंदर हैं।

सोशियॉलजिस्ट का माना है कि इंटरनैशनल लेवल पर ऎसी स्टडीज सही हो सकती हैं, लेकिन हमारे देश में ब्यूटिफुल होने का मतलब वर्कप्लेस में प्रजेंटेबल होना ही है। वैसे भी, सॉफ्ट स्किल्स में हम वेस्टर्न कंट्रीज जितने काबिल नहीं हैं। ऎसे में, इन `ॉलिटीज में बेहतर एम्प्लॉयीज को आगे बढने में लुक्स की वजह से समझौता करना प़डे, ऎसा हर जगह नहीं हो सकता।
कैरियर में कारगर गुड लुक्सPreviousकैरियर में कारगर गुड लुक्सNext
good look

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer