कैरियर में कारगर गुड लुक्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 May, 2013
रहें अट्रैक्टीव
भले ही, आपको ऑफिस में बस कंप्यूटर पर खिट-पिट करनी हो, लेकिन स्मार्ट दिखने से कॉम्प्रोमाइज न करें। आप ग्लैमरस प्रोफेशन में नहीं हैं, तो क्या हुआ। स्मार्ट दिखने में कोई बुराई नहीं है। अपना वर्क प्रोफाइल ड्रेस सेंस के हिसाब से ही रखें। स्मार्ट दिखें, स्टाइलिश नहीं। वर्कप्लेस में हाईजीन का पूरा खयाल रखें। वेल-ग्रूम्ड दिखना अच्छी बात है। अपने सॉफ्ट स्किल्स पर मेहनत करें। वर्कप्लेस में यही चीजें आपका अट्रैक्शन बढाती हैं। आप क्या कहते हैं। इससे कहीं ज्यादा महत्व यह रखता है कि आप कैसे कहते हैं। इसलिए अपने बातें करने के अंदाज को इंप्रूव करें।