ध्यान रखने योग्य बातें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Apr, 2013
म्यूचुअल फन्ड की कौन सी योजना आपके लिए उपयुक्त और सुविधाजनक है, इस बात को ध्यान में रखते हुए निवेश करें। म्यूचुअल फन्ड में पूंजी निवेश करने से पहले उससे सम्बधित सभी नियम व शर्ते अच्छी तरह समझ लें। ऎजेंट या ब्रोकर के कहने पर खाली फॉर्म में हस्ताक्षर ना करें। उसे खुद भरें या ऎजेंट से अपने सामने भरवाएं क्योंकि कई बार वे ज्यादा मुनाफे की बात कह कर, महंगा प्लैन भर देते हैं, जिसका भुगतान बाद में आपको करना पडता है।