छोटी सी मिस्टेक आपके ड्रीम होम की खूबसूरती का करें मजा किरकिरा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2015
घर को डेकार करने के चक्कर में लाइट का संतुलन होना भी जरूरी है। अगर कमरे में बहुत हल्की रोशनी हे तो यह उदास वाली फीलिंग दे सकती है। वहीं दूसरी ओर कमरे में जरूरत से ज्यादा रोशनी भी अच्छी नहीं लगती। किचन में टास्क लाइटिंग की जरूरत है क्योंकि वहां कई तरह के काम किए जाते हैं। स्टीडी में ब्राइट लाइट होना चाहिए तो दूसरी तरफ बेडरूम में हल्की लाइट होना चाहिए।