छोटी सी मिस्टेक आपके ड्रीम होम की खूबसूरती का करें मजा किरकिरा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2015
किसी भी फर्नीचर को खरीदने से पहले अपने कमरे की साइज का माप लेना पहला और जरूरी काम है। बडे शइज के घर में यदि फर्नीचर के छोटे-छोटे पीस रखे जाएं तो बडे कमरे के हिसाब से पीसेज की संख्या ज्यादा होगी, जिससे कमरा भरा-भरा और भद्दा लगेगा।