राज्य में पीजी मेडिकल की 39 सीटें बढ़ाने की मिली मंजूरी, नए सत्र 2018-19 में प्रवेश
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Nov, 2017
जयपुर। राज्य में पीजी मेडिकल (स्पेशलिटी) की 39 सीटें बढ़ाने को केन्द्र
सरकार ने मंजूरी दे दी है। केंद्र ने इसके लिए लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दिया
है। बढ़ी हुई सीटों पर नए सत्र 2018-19 में प्रवेश दिया जा सकेगा।
मेडिकल
काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में एमडी
(बायोकेमिस्ट्री) में 3 से 15 सीटें, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड
हॉस्पिटल जयपुर में एमडी (एनेस्थेसिया) 5 से 15, एमडी (रेडियोडायग्नोसिस)
की 5 से 6, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उदयपुर में एमडी
(एनेस्थेसिया) 5 से 10, एमएस (ऑफ्थेल्मोलोजी) 2 से 4, एमडी (डर्मेटोलोजी) 2
से 4, एमएस (जनरल सर्जरी) 5 से 10, एमएस (आर्थोपेडिक्स) 6 से 8 सीटें कर
दी है।
#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें