शोधकर्ताओं का मानना सीजेरियन से पैदा हुए बच्चों में मोटापे का खतरा अधिक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Nov, 2016
हाल ही में एक शोध से पता चला कि सीजेरियन सेक्सन के माध्यम से पैदा हुए बच्चों में मोटापे का खतरा उन बच्चों की तुलना में अधिक होता है जो सामान्य तरीके से पैदा होते हैं। यह जानकारी शोधकर्ताओं के एक दल ने दी। अमेरिका के लुसियाना के न्यू ऑरलीअन्स में हुए अमेरिकन हर्ट एसोसिएशन्स साइंटिफिक सेसंस 2016 में प्रस्तुत किए गए इस अध्ययन के मुताबिक सीजेरियन से पैदा हुए बच्चों में मोटापे का खतरा 40 फीसदी अधिक होता है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि यह खतरा तब और अधिक बढ़ जाता है जब नवजात की मां मोटापे का शिकार हो। इसमे सिफारिश की गई है कि मोटापे की शिकार माताओं को बच्चे की सामान्य डिलीवरी ही करवानी चाहिए, इससे बच्चों में मोटापे का खतरा टल कम हो सकता है।