3 of 4 parts

जॉब बदलें मगर सोच-समझकर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Aug, 2013

जॉब बदलें मगर सोच-समझकर जॉब बदलें मगर सोच-समझकर
जॉब बदलें मगर सोच-समझकर
नोटिस देने से पहले

आप अपने पद को छोड रही हैं, इस सम्बन्ध में आप अपने एचआर विभाग में नोटिस में नोटिस अवश्य दीजिए। परंतु नोटिस देने से पहले एक बार आप अपने बॉस से बता जरूर दें कि आपको एक नई कम्पनी से जॉब का ऑफर मिला है और आप वहां जाना चाहती हैं। किसी भी कम्पनी में हर क्षेत्र व लेवल पर आपसी मनमुटाव हमेशा होते रहते हैं,लेकिन क्या पता आपको पुन: भविष्य में दोबारा उन्हीं लोगों के साथ काम करने का मौका मिले जिनका साथ आप आज छोडकर जा रही हैं, इसलिए अलविदा कहने से पहले सभी से आत्मीयतासे बात करें व भावनात्मक लगाव दर्शाएं।
जॉब बदलें मगर सोच-समझकर Previousजॉब बदलें मगर सोच-समझकर Next
Change jobs

Mixed Bag

Ifairer