4 of 4 parts

जॉब बदलें मगर सोच-समझकर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Aug, 2013

जॉब बदलें मगर सोच-समझकर
जॉब बदलें मगर सोच-समझकर
रेजिग्नेशन की सूचना देने के बाद

अपने विभाग अधिकारी को सूचित करने के पश्चात् यह कतई ना सोचें कि आप बस आजाद हैं और काम करें या ना करें, उससे कोई फक्र नहीं पडता । आपको चाहिए कि आप अपनेकाम को उसी शिद्दत के साथ निभाते रहिए जैसे कि आप पहले कर रही थीं। नोटिस पीरियड खत्म होने के बाद रेजिग्नेशन का कार्य पूरा करें। साथ ही यह लिखना ना भूलें कि अपने काम के दौरान आपका वर्क एकपीरियंस कैसा रहा, आपने कौन-कौन सी नई चीजें सीखीं, आपने आपे सहकर्मियों के सहयोग से कार्य करते हुए अपने कार्य को बहुत ही इंज्वाय किया और पुन: भविष्य में कभी फिर से उन्हें इसके वर्तमान कम्पनी में साथ करने का अवसर मिला तो वह अवश्य करेंगी।
जॉब बदलें मगर सोच-समझकर Previous
Change jobs

Mixed Bag

Ifairer