1 of 1 parts

नया अंदाज, हुस्न को नई अदा देना चाहती हैं, तो अपनाएं न्यू फैशन रूल्स 

By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Nov, 2017

नया अंदाज, हुस्न को नई अदा देना चाहती हैं, तो अपनाएं न्यू फैशन रूल्स 
आज हर कोई फैशनेबल रहना चाहता है। विशेष तौर पर महिलाएं तो अपनी पर्सनैलिटी को लेकर काफी सजग रहने लगी हैं। अगर आप भी अपने व्यक्तित्व को नया अंदाज, हुस्न को नई अदा देना चाहती हैं, तो वक्त के साथ नहीं, वक्त से पहले खुद को बदलें और इसके लिए जानें कुछ फैशन रूल्स, ताकि आपकी खूबसूरती को भी मिले फै शनेबल लुक। इन दिनों इनोवेटिव स्लीव्स इन भी हैं।
नए ट्रेंड के साथ चलिए और पफ स्लीव्स,बेल स्लीव्स,रफल्ड स्लाव्स आदि ट्राई करें।
न्यूड्स का भी इन दिनों फैशन है और न्यूड कलर्स आपको आउटफिट, शूज, लिपस्टिक हर जगह नजर आएंगे। नियॉन कलर्स भी आजकल ट्र्रेड में हैं, लेकिन अगर आप नियॉन कलर्स के आउटफिट नहीं पहनना चाहतीं, तो एक्सेसरीज नियॉन कलर की सिलेक्ट करें, जैसे-पर्स, फुटवेयर, बेल्ट आदि।
ऑरेंज और रेड का कॉम्बिनेशन आजकल फैशन में है, इसे ट्राई करें। कलर फुल आउटफिट पहनना चाहती हैं और लाउड भी नहीं नजर आना चाहती हैं, तो ये ट्रिक आजमाएं-किसी एक कलर के फैमिली में से कलर्स चुनें। जैसे कि आप ब्लू और वॉयलेट के डिफ रेंट शेड्स सिलेक्ट करें। ये खूबसूरत लगता है। मोनोक्रोम कलर यानी ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन सिलेक्ट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें, जैसे - अगर आप ब्लैक एंड व्हाइट पहन रही हैं, तो जहां तक हो सके इसे सिंपल रखने की कोशिश करें। ये कॉम्बिनेशन क्लासी,एलिगेट और सॉफिस्टिकेटेड लगता है और उसे मेंटेन करने की कोशिश करें। स्लिम नजर आना चाहती हैं, तो बॉडी के जिस एरिया को आपको स्लिम दिखाना हो, वहां के लिए ब्लैक, नेवी ब्लू या कारकोल शेड्स सिलेक्ट करें। बाकी पाट्स के लिए आप ब्राइट कलर्स चुन सकती हैं।
पलाजो पैंट्स और वाइड लेग पैंट्स आजकल इन हैं। इन्हें अपने वॉर्डरोब में शामिल करें। क्लासी लुक के लिए सॉलिड कलर्स के प्लाजो पैंट्स सिलेक्ट करें। इसके साथ स्मार्ट-सा टॉप या जैकेट पहनें। और हां क्लच या स्टिलेटोज को न भूलें। पलाजो पैंट को कमर के काफी ऊपर यानी हाई वेस्ट पहनें। इससे आपके पैर खूवसूरत लगेंगे पॉप कलर्स ट्राई करें। प्रिंट्स को भूल जाएं और स्ट्रोंग कलर्स को कंबाइन करके पहनें। ये इस सीजन के स्टाइल स्टेटमेंट भी हैं। टयूलिप स्कट्üस पहनते भी आजकल ट्रेंड में हैं। इन्हें पोल्का डॉट टॉप और नॉटेड स्कार्फ के साथ पहनें। स्कर्ट पहनते समय फुटवेयर का खास ख्याल रखें।
टयूलिप स्कर्ट के साथ हाई हील खूबसूरत लगती है। गि्लटरी आउटफिट सिलेक्ट कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि आपकी एक्सेसरीज,ज्वैलरीज में भी गि्लटर का हिंट होना चाहिए। ये आपको ग्लैमरस लुक देगा। एनिमल प्रिंट भी पिछले काफी समय से इन है और ये पिं्रट सिर्फ आउटफिट पर ही नजर नहीं आएगा, बल्कि फु टवेयर,बैग्स व एक्सेसरीज पर भी नजर आएगा। पार्टी-फंक्सन में जा रही हैं, तो मेटालिक शीनवाले आउटफिट सिलेक्ट करे यानी ऎसे आउटफिट,जिसमें गोल्ड, सिल्वर का हिंट हो।
ये आपको परफेक्ट पार्टी लुक देंगे। फुलकारी, कश्मीरी वर्क और लखनवी वर्क भी आज फैशन डिजाइनर की हॉट चॉइस हैं। ट्रेडिशनल प्रिंट्स को वेस्टर्न एप्रोच के साथ पहनें। बॉटम वेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करे, मोटो पैंट्स, जैगिंग्स, सीक्वेंड लैगिंग्स, फ्लेयर्ड पैंट्स फंकी कैप्रीज, क्रॉप्ड एंकल लेंथ पैंट्स, फ्यूजन धोती, हैरम-बॉटम वेयर में कई वेरायटीज आपकल फैशन में हैं।
सिंपल लुक चाहती हैं, तो मिनिमल का फॉर्मूला अपनाएं। सिंपल-सा आउटफिट पहनें। एक्सेसरीज भी मिनिमम ही यूज करें। ये क्लासी लगता है। हॉल्टर नेक पहन रही हैं, तो कंधे तक झूलनेवाली लॉन्ग ईयरिंग्स या हूप्स पहनें। ये आपको परफेक्ट लुक देगा। मल्टीकलर्ड लॉन्ग बीडेड नेकपीस आजकल इन हैं। इन्हें प्लेन टॉप के साथ पहनें। प्लेन शिफॉन साडी के साथ चंकी बीडेड ज्वेलरी स्टाइलिश लगती है, जबकि वर्कवाली साडियों के साथ एंटीक स्टोन या मुगल ज्वेलरी का सिलेक्शन करना चाहिए। कॉलरवाली शर्ट पहन रही हैं तो लम्बी चेन पहनें।
fashin, trand, hindi,women,girl,tips

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer