डिजाइनर लहंगा जो बदले आपका लुक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2017
फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। तो ऎसे में आपका स्टाइल और लुक ग्लैमर होना चाहिए और वैसे भी शादी का लहंगा हर दुल्हन के लिये बहुत ही खास होता है क्योंकि इससे उसकी कई सारी यादें जुडी होती हैं। तभी तो अपनी शादी का लहंगा बडी ही देखभाल के साथ चुनना चाहिये। लहंगा शादी के बिल्कुल मुताबिक होना चाहिये और उसमें भूल कर भी कोई गलती नहीं होनी चाहिये। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों डिजाइनर लहंगे में मूवी में कभी रैम शो और इवेंट के दौरान नजर आती हैं। वैसे तो आज कल कि फैशनेबुल लडकियां लाल कम और पिंक, मैजेंटा, बैगनी, नीला या फिर नारंगी रंग ज्यादा चूज करती हैं।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो