प्रेंग्नेंसी के बदलावोंसे न घबराएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Sep, 2014
पीठ दर्द
प्रेग्नेंसी का समय जैस-जैसे करीब आता है। पीठ दर्द का समस्या बढने लगती है। बेबी का आकार बढने के साथ लेटने और बैठने में भी परेशानी होने लगती है। लंबे समय तक एक ही स्थिति में रहने से पीठ या कमर दर्द हो जाता है। ऎसे में खास आवश्यकता है कि अपना संयम बनाते हुए मानसिक बदलावों को स्वीकार करने की।