1 of 1 parts

कान्हा का सौभाग्य सूचक भोग चरणामृत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Aug, 2013

कान्हा का सौभाग्य सूचक भोग चरणामृत
अपने हाथ से भोग बनाने की बात ही कुछ अलग है। कान्हा को चढाएं या व्रत में बनाएं, आनंद लें खास भोग प्रसाद का ।
 
चरणामृत


सामग्री-
1/4 कप कच्चा दूध
1/4 कप दही
2 छोटे चम्मच चीनी का बूरा
1/2 छोटा चम्मच देसी घी
1 छोटा चम्मच शहद
8-10 तुलसी की पत्तियाँ
1 1/4 कप पानी ।

बनाने की विधि- दही को अच्छी तरह से फेंटें। इसमें घी, चीनी का बूरा, शहद और पानी मिलाएं। दूध और तुलसी डाल कर एक बार अच्छी तरह से मिक्स करें। किसी भी पूजन में उपयोग करें।
charnamrit

Mixed Bag

Ifairer