By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Apr, 2013
छोटे बच्चे किसी भी सामान को अपने मुंह में रख लेते हैं और इसका प्रभाव काफी बुरा हो सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि इस्तमाल की हुई दवाइयां या खतरनाक केमिकल को कूडे में डाल कर उस पर कस कर ढक्कन लगा दें। इन अवशेष को किचन या बाथरूम के कूडेदान में न डालें जहां आपका बच्चा आसानी से पहुँच सकता है।