बच्चे और यूनिट टेस्ट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Nov, 2013
आज बच्चो को रटाने के बजाय जो उसने पढा उसको अच्छी तरह व्यावहारिक रूप से समझाना जरूरी है। यूनिट टेस्ट यह जानने में मदद करते हैं कि जो बच्चे ने पढा, उसे कितना समझा, कैसे समझा। इन टेस्ट को हौवा बनाने से बच्चो का विकास रूकता है। उसकी पढाई में रूचि नहीं रहती।