By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Apr, 2013
गर्मियों में स्किन पर मेकअप ज्यादा देर तक नहीं टिकता, इसलिए मेकअप आरंभ करने से पहले चेहरा खूब ठंडे पानी से साफ करें। फिर 3 से 5 मिनट तक उसे पर अच्छी तरह से बर्फ रगडें। इसके आप एक बर्फ का टुकडा लें। उसे टुकडे को सीधे ही स्किन पर रगडें, नहीं तो रूई के फाहे में बर्फ लपेट कर चेहरे और गर्दन पर मलें। बाद में चेहरे को साफ तौलिए से थपथपा कर पोंछ लें। स्किन सूखने के पश्चात रूई के फाहे से एस्ट्रिजेंट लोशन लगाएं। सूखने के बाद मेकअप करें। ऎसा करने से पसीना जल्दी नहीं आएगा और आपका मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा।