Cleaning Tips: पोछा लगाते समय मिला लें ये छोटी सी चीज, खुशबूदार बना रहेगा कमरा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 May, 2024
घर की साफ सफाई करने को लेकर महिलाएं काफी मेहनत करती है लेकिन फिर भी घर में दुर्गंध आती रहती है ऐसे में अगर आप घर को साफ-सुथरा करने के साथ-साथ खुशबूदार बनाना चाहती है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। अगर आप घर में पोछा लगाते समय एक छोटी सी चीज का इस्तेमाल करें तो पूरा घर खुशबूदार बना रहेगा कोने-कोने से सुगंध आएगी। घर में आने वाले मेहमान भी करो ताजा महसूस करेंगे और आपकी तारीफ करेंगे। घर को सुगंधित बनाने के लिए नीचे कुछ चीजों के बारे में बताया गया है जिसे पोछा लगाते समय शामिल करना जरूरी है।
एसेंशियल ऑयलघर को खुशबूदार और साफ-सुथरा बनाने के लिए पोछा लगाते समय एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। इस तरह से आपका घर साफ रहने के साथ-साथ खुशबूदार भी बनेगा। इसके अलावा एसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मिलेंगे।
नींबू का रसघर की साफ सफाई करने के दौरान घर में मक्खियों और कीटाणु अपना बसेरा बना देते हैं इन्हें भगाने के लिए नींबू का रस का इस्तेमाल करें। घर में पोछा लगाते समय एक से दो कप नींबू का रस निकाल लीजिए और इसे फर्श पर लगाइए।
सूखे फलों का इस्तेमालहर घर में फल फ्रूट खा जाते हैं इसका इस्तेमाल आप घर की साफ सफाई के लिए भी कर सकते हैं फलों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लीजिए और पोछे वाले पानी में मिला दीजिए। इसके अलावा आप गुलाब पुदीना या फिर लैवेंडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में