1 of 5 parts

घर की डॉक्टर लौंग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jan, 2018

घर की डॉक्टर लौंग
घर की डॉक्टर लौंग
वैसे तो लौंग को गरम मसाले के तौर पर रसोई में जाना जाता है। लेकिन लौंग लोकप्रिय मसाला हैं और किचन में यह बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कई लोग तो इसे मुंह को ताजा रखने के लिए काम में लेते हैं साथ ही लौंग से आप हिचकियां रोकने और सिरदर्द को दूर रखने के लिए काम ले सकते हैं। वहीं लौंग में उच्चतम एंटीऑक्सीडेंट जो एलर्जी, माउथवॉश में एंटीसेप्टिक के रूप में उपयोगी साबित होती है। लौंग का तेल से मुंहासे के रोगियों को फायदेमंद साबित होता है। यह झुर्रियों में, उम्र बढने के प्रभाव को कम करने में भी लाभकारी है। लौंग के तेल से चेहरे की कायाकल्प हो जाती है। पानी में 3-4 लौंग उबालकर पीने से सिर दर्द दूर हो जाता है।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


घर की डॉक्टर लौंग  Next
Cloves good for health, Cloves benefit, healthy foods, Cloves spicy,

Mixed Bag

Ifairer