सर्दियों में अपने खाने में जरूर शामिल करें नारियल तिल के लड्डू
By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Dec, 2016
खाने का असली मजा तो सर्दियों में आता है। जी हां क्योंकि सर्दियों में तरह तरह की सब्जी फल आदि खूब मिलती है। जिससे खाने का मजा दुगना हो जाता है। इसी तरह सर्दियों में खास तरह की मिठाई भी बनाई जाती है। जैसे की तिल, गोंद, नरियल के लड्डू, गजक आदि। मीठा खाने वालों को लड्डू काफी भाता है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं। नारियल तिल के लड्डू बनाने की विधि।
सामग्री-2- कप सफेद तिल के दाने
1- 1/2 कप कटे हुए खजूर
1- कप सूखा नारियल घिसा हुआ