कॉफी में छुपा है सेहत का खजाना
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Dec, 2014
सिरदर्द में कॉफी बहुत फायदेमंद साबित होती है। यही कारण है कि कैफीन का इस्तेमाल माइग्रेन की दवाओं में भी किया जाता है। माइग्रेन में ब्लड वेसल्स का आकार बढने लगता है, इससे पहले कि ये दिमाग की नसों को प्रभावित करे, कैफीन ब्लड वेसल्स के आकार को कम कर देता है, सिरदर्द की शुरूआत में ही कॉफी पीना भविष्य में इसके गंभीर परिणामों से आपको बचा सकता है।