ठंड में बीमारी से बचने के लिए कारगर टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Nov, 2013
दवा देते समय में रखें खास ख्याल
बच्चें और बडों के शरीर और जरूरतों में बहुत अंतर होता है ऎसे में उनकी समस्या का खुद उपचार करने के बजाय डॉक्टरी इलाज को तरजीह देना ही समझदारी है। हां, अगर आपके बच्चे को थोडा जुकाम है और राहत के लिए आप उसे कोई हल्की दवा दे रहे हों तो बेहतर होगा कि नेजल ड्रॉप जैसे विकल्पों पर जोर दें।
इसके अलावा, क्रोसिन, कालपोल और पेरासीटामोल जैसी सामान्य दवाओं की छोटी डोज भी आप दे सकते हैं लेकिन बेहतर यही होगा कि चिकित्सकीय परामर्श से ही उसको कोई दवा दें।