सर्द हवा में त्वचा को सुंदर बनाएं 8 नायाब टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2017
जाडे के मौसम में शरीर को आंतरिक व बाहरी दोनों रूप से चिकनाई व स्निग्धता की आवश्यकता होती है। मौसम के कारण त्वचा का रंग सांवला हो जाता है। थोडी सी लापरवाही, शुष्क व सर्द हवा त्वचाकी प्राकृतिक नमी सोख लेती है। सौंदर्य विशेषज्ञा के अनुसार, ऎसे मौसम में मेकअप प्रसाधन चुनते समय ध्यान रखें कि वह विटामिन ई तथा एस पी एफ 15-30 तक युक्त हो। सर्द मौसम में सिबेशियस ग्लैंड्स की सक्रियता कम हो जाती है। ध्यान रख योगय बात- कठोर साबुन के प्रयोग तथा अधि स्क्रबिंग से बचना चाहिए वरना ये खुश्की व खुजली उत्पन्न करने का कारण बन जाते हैं।