1 of 6 parts

रंगत यानी कॉम्प्लेक्शन के अनुसार डे्रस के कलर्स सिलेक्ट करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Mar, 2013

व्हीटिश यानी गेहुआं कॉम्प्लेक्शन सोनम कपूर
रंगत यानी कॉम्प्लेक्शन के अनुसार डे्रस के कलर्स सिलेक्ट करें
हुस्त्र के यूं भी कई रंग होते हैं और हर रंग में वो दिल को लुभाता ही है, लेकिन ये रंग अगर और भी हसीं और खूबसूरत लगे, तो बात ही क्या है। ऎसे में सबसे जरूरी है कि आप अपनी रंगत यानी कॉम्प्लेक्शन के अनुरूप ड्रेस के कलर्स चुनाव करें। जिससे आप लगें और हसीं नजर आयें। तो आईये जानते हैं कि किस तरह के कॉम्प्लेक्शन के साथ कौन-से रंग अच्छे लगते हैं और साथ ही उस कॉम्प्लेक्शन की आपकी मनपसंद बॉलीवुड दीवा है जो उस कैटगरी में आती है।
व्हीटिश यानी गेहुआं कॉम्प्लेक्शन सोनम कपूरNext
actress

Mixed Bag

Ifairer