कम्पनियों में भी लडकियों को दी जाती है तवज्जो
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jun, 2013
आज जब लडकियां भी लडकोंके बराबर ही शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढाते हुए वे भी शिक्षा पूरी कर नौकरी तलाशती हैं। इसमें उन्हें माता-पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है। माता-पिता के पास इसके लिए अपने कारण हैं। यह नहीं कि उनकी मानसिकता बदली है किन्तु आर्थिक, लाभ-हानि के कारण ही वे लडकियों को दूसरे शहर में अकेले रह कर भी नौकरी करने की छूट देने लगे हैं।