कम्पनियों में भी लडकियों को दी जाती है तवज्जो
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jun, 2013
सरकार ने सरकारी पदों के लिए तीस प्रतिशत स्थान महिलायों के लिये आरक्षित कर दिया है, ताकि महिलाएं भी आगे बढ सकें और इसके साथ प्राइवेट कम्पनीज भी आजकल उनकी कार्यकुशलता देख उन्हें ही प्राथमिकता देने लगी हैं। उनका दूसरा प्लस पाइंट है उनका किसी भी प्रकार की गुटबाजी और यूनियन आदि की पॉलिटिक्स से दूर रहना। इसके अलावा वे सिंनियर ज्यादा होती हैं और रिश्वत आदि से दूर रहती हैं।