गर्भनिरोधकों से अब कैसी शर्म!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2015
आज की सभी आधुनिक गर्भनिरोधक गोलियां लो डोज वेराइटी की होती हैं, जिनमें हारमोेन की मात्रा कम से कम रखी जाती है, जिससे विश्वसनीयता, सुरक्षा और मासिक धर्म चक्र पर नियंत्रण रह सके। गोलियां खाते हुए गर्भ तभी ठहरता है जब महिला गोली एक या एक से अधिक बार खाना भूल जाती है या फिर सही समय पर उनका सेवन नहीं करती।"